युवक की गोली मारकर हत्या

बुढ़ाना(मुजफ्फरनगर)। कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच गांव राजपुर-छाजपुर के जंगल में खेत से चारा काट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
 

फुगाना थाना क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी प्रण सिंह के खेत बुढ़ाना क्षेत्र के गांव राजपुर-छाजपुर के जंगल में हैं। शुक्रवार सुबह प्रण सिंह का बड़ा बेटा निखिल (25) छोटे भाई अंकुर के साथ खेतों पर चारा लेने आया था। कुछ देर बाद अंकुर चारा लेकर घर लौट गया, जबकि निखिल खेतों से और चारा काटने लगा। इसी दौरान किसी ने निखिल के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसान गोली की आवाज सुन कर मौके पर आया तो वहां निखिल का शव मिला। किसान ने उसके परिजनों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर मोर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर बुढ़ाना केपी सिंह ने बताया कि निखिल के चाचा सहेंद्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

परिजनों ने किया रंजिश से इंकार
बुढ़ाना। इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इंकार किया है। युवक डूूंगर में ही स्थित बिजलीघर पर संविदा कर्मी के रूप में काम करता था। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।