थानों में उपलब्ध कराई गई सैनिटाइजेशन मशीनें

मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों को बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए जनपद के सभी थानों में सैनिटाइजेशन मशीनें उपलब्ध करा दी।
 

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से थाना परिसर, हवालात, ऑफिस और हरसंभव स्थान को सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिए गए हैं। हर थाने में सैनिटाइजर के साथ ही हैंडवॉश, डेटॉल साबुन व तौलिया पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। उधर, जिला कारागार को भी पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है। जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी जेल को सैनिटाइज कराई कराया गया है। बंदियों को मास्क और साबुन उपलब्ध कराए गए है।
पुलिसकर्मियों के ड्यूटी टाइम में बदलाव
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए ड्यूटी टाइम में भी बदलाव कर दिया है। शहर की नवीन मंडी के साथ ही सब्जी मंडियों में सुबह पांच बजे से ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को तरोताजा रखने और उनके स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाते हुए इनका ड्यूटी टाइम 12 घंटे से घटाकर आठ घंटे कर दिया गया है। दरअसल, सुबह पांच बजे ड्यूटी पर जाने के लिए पुलिसकर्मियों को सुबह चार बजे उठकर तैयार होना पड़ता था, जहां से उनके लिए खाना खाकर निकलना मुमकिन नहीं होता था। ड्यूटी के समय खाने-पीने की व्यवस्था न होने से बिना कुछ खाए-पीये शाम पांच बजे तक की ड्यूटी देना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ रहा था। इसकी जानकारी लगने पर एसएसपी ने इन ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के कामकाज के घंटे घटाते हुए हर कदम पर उनके साथ खड़े होने का अहसास भी उत्पन्न किया।
लॉकडाउन के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा
मुजफ्फरनगर। पुलिस-प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए डायल-112 के साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल की जा सकती है। कॉल के कुछ ही देर बाद कॉलर को तत्काल पुलिस की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन बिना बाधा के उपलब्ध कराने के लिए जनपद के कुछ सामाजिक संगठनों व समाजसेवी लोगों से भी बात की जा रही है।