मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में लापरवाही बरतने के आरोप में डीआईओएस ने दो परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक हटा दिए, जिनमें जीआईसी मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य भी शामिल है।
जिले में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर हाईस्कूल और इंटर के 59 हजार से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को गंभीरता से बोर्ड परीक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वॉयस रिकार्डर समेत सीसीटीवी कैमरे हर परीक्षा केंद्र और कक्ष में लगे है, जिनका कंट्रोल रूम जीआईसी मुजफ्फरनगर में बना है। यहां से हर परीक्षा केंद्र और कक्ष की लाइव कवरेज देखी जाती है तथा लखनऊ से भी यह कनेक्ट है। सोमवार को डीआईओएस ने अचानक राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक बृजेश कुमार और जैन कन्या इंटर कॉलेज प्रेमपुरी की प्रधानाचार्या व केंद्र व्यवस्थापक सरिता जैन को हटा दिया। उनके स्थान पर जीआईसी में डॉ सोहनपाल तथा जैन कन्या में राजेंद्र नारंग को नया केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। इस संबंध में डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया परीक्षा संचालन में लापरवाही पाई जाने पर दोनों केंद्र व्यवस्थापकों को हटाया गया है।
डीएम को दो परीक्षार्थी संदिग्ध मिले
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमार जे ने सोमवार दोपहर जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पुरकाजी के बाद बरला कॉलेज में निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थी संदिग्ध पाए गए। जो इंटर की परीक्षा दे रहे थे और उम्र में बहुत ज्यादा लग रहे थे। डीएम ने डीआईओएस को 26 फरवरी को इनके हाईस्कूल की मार्कशीट देखने को कहा। डीआईओएस ने बताया कि जांच की जा रही है यदि कोई गड़बड़ी मिली तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर, डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने नूनाखेडा, मीरापुर, जानसठ के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। सीटिंग प्लान सही नहीं पाए जाने पर सुक्खन लाल इंटर कॉलेज मीरापुर और डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत दी गई।
यूपी बोर्ड के 1887 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की पहली पाली में 10 वीं और 12वीं कक्षा की उर्दू विषय की परीक्षा हुई। 10 वीं कक्षा में उर्दू की परीक्षा के लिए 809 परीक्षार्थी पंजीकृत थी, जिसमें से 774 ने परीक्षा थी। 35 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए उर्दू विषय के 352 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 340 ने ही परीक्षा दी, अन्य गैर हाजिर रहे। दूसरी पॉली में 10 वीं कक्षा की संगीत वादन की परीक्षा हुई। पंजीकृत सभी 41 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं 12वीं कक्षा की अर्थ शास्त्र की परीक्षा में सभी 9 पंजीकृत परीक्षार्थियों अपनी परीक्षा दी। इसके साथ ही नागरिक शास्त्र की परीक्षा के लिए 6557 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 414 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए पंजीकृत 11210 परीक्षार्थियों में 10523 ने ही परीक्षा दी, जिसमें से 687 ने परीक्षा छोड़ दी। सोमवार को दोनो पाली में 1887 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
जिले में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर हाईस्कूल और इंटर के 59 हजार से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को गंभीरता से बोर्ड परीक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वॉयस रिकार्डर समेत सीसीटीवी कैमरे हर परीक्षा केंद्र और कक्ष में लगे है, जिनका कंट्रोल रूम जीआईसी मुजफ्फरनगर में बना है। यहां से हर परीक्षा केंद्र और कक्ष की लाइव कवरेज देखी जाती है तथा लखनऊ से भी यह कनेक्ट है। सोमवार को डीआईओएस ने अचानक राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक बृजेश कुमार और जैन कन्या इंटर कॉलेज प्रेमपुरी की प्रधानाचार्या व केंद्र व्यवस्थापक सरिता जैन को हटा दिया। उनके स्थान पर जीआईसी में डॉ सोहनपाल तथा जैन कन्या में राजेंद्र नारंग को नया केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। इस संबंध में डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया परीक्षा संचालन में लापरवाही पाई जाने पर दोनों केंद्र व्यवस्थापकों को हटाया गया है।
डीएम को दो परीक्षार्थी संदिग्ध मिले
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमार जे ने सोमवार दोपहर जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पुरकाजी के बाद बरला कॉलेज में निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थी संदिग्ध पाए गए। जो इंटर की परीक्षा दे रहे थे और उम्र में बहुत ज्यादा लग रहे थे। डीएम ने डीआईओएस को 26 फरवरी को इनके हाईस्कूल की मार्कशीट देखने को कहा। डीआईओएस ने बताया कि जांच की जा रही है यदि कोई गड़बड़ी मिली तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर, डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने नूनाखेडा, मीरापुर, जानसठ के परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया। सीटिंग प्लान सही नहीं पाए जाने पर सुक्खन लाल इंटर कॉलेज मीरापुर और डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत दी गई।
यूपी बोर्ड के 1887 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की पहली पाली में 10 वीं और 12वीं कक्षा की उर्दू विषय की परीक्षा हुई। 10 वीं कक्षा में उर्दू की परीक्षा के लिए 809 परीक्षार्थी पंजीकृत थी, जिसमें से 774 ने परीक्षा थी। 35 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए उर्दू विषय के 352 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 340 ने ही परीक्षा दी, अन्य गैर हाजिर रहे। दूसरी पॉली में 10 वीं कक्षा की संगीत वादन की परीक्षा हुई। पंजीकृत सभी 41 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं 12वीं कक्षा की अर्थ शास्त्र की परीक्षा में सभी 9 पंजीकृत परीक्षार्थियों अपनी परीक्षा दी। इसके साथ ही नागरिक शास्त्र की परीक्षा के लिए 6557 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 414 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं रसायन विज्ञान की परीक्षा के लिए पंजीकृत 11210 परीक्षार्थियों में 10523 ने ही परीक्षा दी, जिसमें से 687 ने परीक्षा छोड़ दी। सोमवार को दोनो पाली में 1887 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।