सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा में चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न

भोपा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा में चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। देहात क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं ने प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

 

प्रतियोगिता में वॉलीबाल में कासमपुरा ने प्रथम और माजरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में भोकरहेड़ी ने प्रथम और सिकंदरपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में निकिता प्रथम और सोनम द्वितीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अनुज पाल प्रथम और हिमांशु द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम व सौरभ राठी द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की लंबी कूद में पूजा ने प्रथम व सोनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष वर्ग की लंबी कूद में अनुज पाल ने प्रथम व उज्ज्वल तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक प्रतिभा शर्मा, राज्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी और सीओ भोपा राममोहन शर्मा ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सुबोध शर्मा, एकेडमी प्रबंधक ओमपाल सिंह, आशीष बालियान, गौरव कुमार, संदीप कुमार और पारुल आदि का सहयोग रहा।