दो इनामी बदमाश पकड़े, दोनों को गोली लगी

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। परासौली नहर की पुलिया पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। तीसरा बदमाश पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गए दोनों बदमाश दस-दस हजार रुपये इनामी बताए गए हैं। वह परासौली में हुई चोरी की घटना में वांछित चल रहे थे।


बुढ़ाना पुलिस सोमवार देर रात कांधला रोड पर चेकिंग कर रही थी। परासौली बस अड्डे के पास पुलिस ने वैगनआर को रुकने का इशारा किया। कार सवार बदमाश जंगल की ओर भाग पड़े। पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रोक लिया। कार सवार बदमाश पुलिस पर फायर करके खेतों में दौड़ पड़े। पुलिस ने भी जवाबी फायर करके दो बदमाशों को पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया कि घायल बदमाश नाजिम पुत्र सलीम मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। दूसरा बदमाश फिरोज पुत्र इकबाल ककरौली का रहने वाला है। दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ 28 नवंबर को परसौली के दुर्गा मंदिर से मां के आभूषण व नकदी चुराई थी। बाजार में रविंद्र की इलेक्ट्रॉनिक और ललित जैन की किराना की दुकान से भी लाखों रुपए का सामान चोरी किया था। बाजार में बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पहचान हुई थी। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कार वह सात कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों के साथ मुठभेड़ में सिपाही प्रदीप भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है।
शाहपुर पुलिस ने भी एक बदमाश दबोचा
शाहपुर। सोमवार देर रात शाहपुर पुलिस ने भी मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोचा है। वह पैर में गोली लगने सेे घायल हुआ है। एसओ धर्मेेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार देर रात को ढिंढावली तिराहे पर चेंकिंग कर रही थी। बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, जो पुलिस पर फायरिंग कर भागे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। एसओ ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश ताहिर पुत्र कासिम निवासी ककरौली है, जबकि फरार हुए बदमाश का नाम गुलफाम पुत्र वकील निवासी न्याजुपुरा बताया गया है। पकड़े गए बदमाश के पास से बाइक, एक तमंचा, चार कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। वह भी शातिर बदमाश है, जिस पर करीब पंद्रह मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।