बुढ़ाना। करौंदा महाजन जोन में चीनी मिल द्वारा गन्ने का कम इंडेंट जारी करने के कारण किसानों की गन्ने की पर्चियां कम आ रही हैं। इंडेंट की समस्या से किसान परेशान हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि इंडेंट की समस्या का समाधान न होने पर वे गन्ना समिति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि इस वर्ष पर्ची कम आने के कारण किसानों की गेहूं की बुुवाई का रकबा भी घट जाएगा।
गठवाला खाप क्षेत्र में शुगर मिल खतौली का करौंदा महाजन जोन है। इस जोन में किसानों के गन्ने की पर्चियां बहुत कम आ रही हैं। किसानों का आरोप है कि चीनी मिल गठवाला खाप के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करता है। उनके पड़ोस में सिसौली जोन में गन्ने की खूब पर्चियां आ रही हैं। आरोप है कि उस क्षेत्र के नेताओं के दबाव के कारण गन्ने का इंडेंट अधिक भेजा जाता है। गठवाला खाप क्षेत्र में इंडेंट की समस्या को लेकर किसान कई बार शिकायत कर चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई। गन्ना समिति का सचिव भी करौंदा महाजन जोन के किसानों को झूठा आश्वासन देता है। किसानों ने बताया कि पर्ची कम आने के कारण इस क्षेत्र में गेहूं की बुवाई आधे से भी कम हो सकेगी। गांव फुगाना निवासी चौ. मुकेश मलिक, चौ. थाम सिंह, विनोद मलिक, बीरसैन, प्रकाश, गांव खेड़ामस्तान निवासी सोमपाल मलिक, देवेंद्र सिंह डीलर व महिपाल सिंह आदि का कहना है कि इंडेंट की समस्या न सुधरी तो किसान गन्ना समिति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने बताया कि इंडेंट की समस्या के कारण इस बार गेहूं की बुआई बहुत कम हो पाएगी। अभी तक मात्र 20-25 प्रतिशत गेहूं की बुवाई हुई है।
गठवाला खाप क्षेत्र में शुगर मिल खतौली का करौंदा महाजन जोन है। इस जोन में किसानों के गन्ने की पर्चियां बहुत कम आ रही हैं। किसानों का आरोप है कि चीनी मिल गठवाला खाप के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करता है। उनके पड़ोस में सिसौली जोन में गन्ने की खूब पर्चियां आ रही हैं। आरोप है कि उस क्षेत्र के नेताओं के दबाव के कारण गन्ने का इंडेंट अधिक भेजा जाता है। गठवाला खाप क्षेत्र में इंडेंट की समस्या को लेकर किसान कई बार शिकायत कर चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई। गन्ना समिति का सचिव भी करौंदा महाजन जोन के किसानों को झूठा आश्वासन देता है। किसानों ने बताया कि पर्ची कम आने के कारण इस क्षेत्र में गेहूं की बुवाई आधे से भी कम हो सकेगी। गांव फुगाना निवासी चौ. मुकेश मलिक, चौ. थाम सिंह, विनोद मलिक, बीरसैन, प्रकाश, गांव खेड़ामस्तान निवासी सोमपाल मलिक, देवेंद्र सिंह डीलर व महिपाल सिंह आदि का कहना है कि इंडेंट की समस्या न सुधरी तो किसान गन्ना समिति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने बताया कि इंडेंट की समस्या के कारण इस बार गेहूं की बुआई बहुत कम हो पाएगी। अभी तक मात्र 20-25 प्रतिशत गेहूं की बुवाई हुई है।