दवा व्यापारियों ने एसएसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। दवा कारोबारियों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले मंगलवार को दवा कारोबारी पुलिस कार्यालय पहुंचे। उनके साथ हिंदू संघर्ष समिति और संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान व महामंत्री बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि ईवान हॉस्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर को आपूर्ति की गई दवाईयों का भुगतान नहीं मिलने के मामले को उठाया गया। ईवान हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर करीब दो वर्षों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जबकि दवा कारोबार इन दवाओं के लिए कंपनियों को 2017 में ही भुगतान कर चुके हैं। इससे दवा कारोबारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ईवान हॉस्पिटल को चार दिसम्बर 2018 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल दिल्ली ने अधिकृत कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी 2017 का बकाया भुगतान दवा कारोबारियों को नहीं मिला है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि दवा कारोबारियों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है।