छपार (मुजफ्फरनगर)। बरला स्थित एसबीआई में सेंध लगाकर गार्ड की बंदूक व कारतूस चोरी करने की घटना में बैंक कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जांच में कर्मचारियों के द्वारा ही घटना से पूर्व बैंक में लगे सायरन बंद कर देने की बात सामने आई है।
छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में स्थित एसबीआई शाखा में रविवार देर रात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया था। बैंक शाखा में घुसे चोरों ने पहले तिजोरी को तोड़ने के प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर वहां रखी गार्ड की बंदूक व कारतूस चोरी कर ले गए थे। घटना के खुलासे में लगी पुलिस की जांच में सामने आया है कि बैंक कर्मी शनिवार रात बैंक को बंद करते समय उसमें लगे सायरन को भी स्विच ऑफ कर गए थे। यदि बैंक सायरन खुला होता तो संभवत: बदमाश बैंक में घुसते ही सायरन बजने पर पकड़ में आ जाते, लेकिन सायरन बंद होने से किसी को घटना की भनक भी नहीं लगी। बैंक मैनेजर रमेशचंद मिगलानी ने बताया कि सायरन को रोज चेक किया जाता है, लेकिन शनिवार रात संभवत: कोई कर्मचारी सायरन को ऑन करना भूल गया, जिसके चलते सायरन नहीं बजा। वहीं, इंस्पेक्टर पवन शर्मा का कहना है कि घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरी बंदूक व कारतूस बरामद कर लिए जाएंगे।
छपार थाना क्षेत्र के गांव बरला में स्थित एसबीआई शाखा में रविवार देर रात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया था। बैंक शाखा में घुसे चोरों ने पहले तिजोरी को तोड़ने के प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर वहां रखी गार्ड की बंदूक व कारतूस चोरी कर ले गए थे। घटना के खुलासे में लगी पुलिस की जांच में सामने आया है कि बैंक कर्मी शनिवार रात बैंक को बंद करते समय उसमें लगे सायरन को भी स्विच ऑफ कर गए थे। यदि बैंक सायरन खुला होता तो संभवत: बदमाश बैंक में घुसते ही सायरन बजने पर पकड़ में आ जाते, लेकिन सायरन बंद होने से किसी को घटना की भनक भी नहीं लगी। बैंक मैनेजर रमेशचंद मिगलानी ने बताया कि सायरन को रोज चेक किया जाता है, लेकिन शनिवार रात संभवत: कोई कर्मचारी सायरन को ऑन करना भूल गया, जिसके चलते सायरन नहीं बजा। वहीं, इंस्पेक्टर पवन शर्मा का कहना है कि घटना के संबंध में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरी बंदूक व कारतूस बरामद कर लिए जाएंगे।