अयोध्या मामले में राजीव धवन ही करेंगे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पैरवी

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने जा रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील राजीव धवन ही रहेंगे। बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि राजीव धवन की अगुवाई में 9 दिसंबर से पहले चार मुस्लिम पक्षकारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। 


 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने बयान में कहा कि बाबरी मस्जिद के स्वामित्व मामले में वरिष्ठ वकील राजीव धवन की सेवाएं बेमिसाल और अविस्मरणीय है। मौलाना ने कहा कि धवन ने पूरी ईमानदारी से मामले की पैरवी की। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ मुस्लिम समुदाय और देश के अमन पसंद एवं न्यायप्रिय नागरिक उनकी सेवाओं के लिये आभारी हैं।

बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बाबरी मस्जिद के मालिकाना हक के 8 मामलों में से 7 की पैरवी की थी। बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक में बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिये पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया।