अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

मुजफ्फरनगर। चौधरी चरणसिंह जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच हुए। पहले मैच में सैनी क्रिकेट अकादमी रुड़की ने स्पोर्ट्स- 9 अकादमी मवाना को रोमांचकारी मैच ने मात्र 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर ने बीएसएम अकादमी शामली को 5 विकेट से हराया।
पहले मैच में टॉस जीत कर मवाना ने गेंदबाजी की। रुड़की की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए। रुड़की के बल्लेबाज हिमांशु सोनी ने 69 और शोहित ने 52 रन बनाए। मवाना के गेंदबाज श्रेयश ने 3 और मनीष को 2 अनुज, अभिषेक को 1-1 विकेट मिला। 190 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने के लिए मवाना ने शानदार पारी खेली। मवाना के बल्लेबाज मनीष ने 67 और शिब्ली ने 52 सक्षम ने 30 रन बनाए। संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीम पांच रन से हार गई। रुड़की के गेंदबाज फैजल ने दो प्रशांत और शिवम सैनी हनीश को 1-1 विकेट मिला। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रुड़की के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरे मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर ने बीएसएम अकादमी शामली को पांच विकेट से हराया। टॉस जीतकर शामली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, परंतु ये गलत साबित हुआ। पूरी टीम 18 ओवर में मात्र 82 रन पर आल आउट हो गई। शामली के फरहान ने 43 और शुभम ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। स्टेडियम के गेंदबाज विवेक, यश, हर्षित, विकास चारों को 2-2 विकेट मिले। 83 रन के आसान से लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में प्राप्त कर लिया। स्टेडियम के अर्पित बालियान ने 28 विकास बालियान ने 15 और आयुष ने 12 रन बनाकर अपनी टीम को जीताने में सहयोग दिया। मैच में बढ़िया गेंदबाजी करने वाले हर्षित नामदेव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर अरशद और आदिल स्कोरर निलांश और सिद्धांत रहे। कल यानि आज पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स मुजफ्फरनगर और पैंथर क्लब मुजफ्फरनगर और दूसरा मैच महावीर स्पोर्ट्स अकादमी मेरठ और एएस क्रिकेट अकादमी मवाना के बीच खेले जाएंगे।