गोल्डन पब्लिक स्कूल ने किया फाइनल में प्रवेश

मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के प्रांगण में अंतरविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। गोडल्न पब्लिक स्कूल ने पहला सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडी कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डा. एसएन सिंह ने किया। टूर्नामेंट के आरंभ में पांच मैच खेले गए। पहला मैच देहरादून पब्लिक स्कूल और एमजी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। देहरादून पब्लिक स्कूल ने प्रथम सेट 25-14, 25-11 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में डीएस पब्लिक स्कूल ने 25-19, 09-25 व 13-15 से जीसी पब्लिक स्कूल को पराजित किया। तीसरे मैच में गोल्डन पब्लिक स्कूल ने होली एंजिल कान्वेंट स्कूल को 25-08, 25-16 से हराया। चौथे मैच में एसडी पब्लिक स्कूल ने जेवी पब्लिक स्कूल को 25-04, 25-16 से तथा पांचवे मैच में एसडी पब्लिक स्कूल ने स्टेपिंग स्टोन को 25-14, 25-13 अंकों से पराजित किया। पहला सेमीफाइनल गोल्डन पब्लिक स्कूल ने जीतकर फाइनल में प्रवेेश कर लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बृहस्पतिवार को होगा। कार्यक्रम में रेखा तोमर, अनिल वार्ष्णेय, ऋषिपाल वशिष्ठ, आशा शर्मा एवं हरेंद्र तोमर, संजीव यादव, विवेक राठी, प्रशांत राठी, राजमानी सिंह, सागर गौतम, नूपुर गोयल एवं चारू वर्मा आदि का सहयोग रहा।