खतौली। दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ ने सभी परिवारों के लोगों से अपील की है कि भोजन उतना ही लो, जितना खाया जा सके। भोजन खाली में ना छोड़ें।
मासिक बैठक में संयोजिका डा. ज्योति जैन ने कहा कि हमारी संस्कृति में भोजन/अन्न का सदैव सम्मान रहा है। आज छोटे से कार्यक्रम से लेकर बड़े भोज आदि में अन्न भोज्य पदार्थों की बरबादी हो रही है। एक तरफ खाने में अगिनत आइटम तो दूसरी तरफ करोड़ों इंसानों को एक समय भी भरपेट भोजन नहीं मिल पाता। क्यों न हम सब अपने से ही ये सार्थक पहल करें।
महासमिति संभाग अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि इतने प्रकार के व्यंजन बनने लगे कि लोग चख भी नहीं पाते। बचे हुए खाने के वितरण का प्रबंध होना चाहिए, ताकि वे जरूरतमंदों के काम आ सके। मंत्री नीरज जैन प्रवक्ता ने कहा कि शादी का सीजन शुरू हो गया है, क्यों न समारोह स्थल पर बैनर अवश्य लगाएं। उतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में। महिला मंत्री गीता ने कहा कि हम बहनें नियम लें कि थाली में जूठन नहीं छोड़ेंगे। इस पर सभी सदस्याओं ने सहमति जताई। संरक्षक रामकुमार ने इस सार्थक पहल की सराहना की। मंत्री ललिता जैन ने सभी को धन्यवाद दिया। अलका, निर्मला, सुषमा, रेणु, नमिता, पारुल, रितु, शोभा, नमिता, सीमा, बीना, कौशल, मीनाक्षी, पिंकी आदि उपस्थित रहीं। संभागीय प्रतिनिधि अजय जैन प्रवक्ता ने सभी महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन में सहयोग का संकल्प कराया।
मासिक बैठक में संयोजिका डा. ज्योति जैन ने कहा कि हमारी संस्कृति में भोजन/अन्न का सदैव सम्मान रहा है। आज छोटे से कार्यक्रम से लेकर बड़े भोज आदि में अन्न भोज्य पदार्थों की बरबादी हो रही है। एक तरफ खाने में अगिनत आइटम तो दूसरी तरफ करोड़ों इंसानों को एक समय भी भरपेट भोजन नहीं मिल पाता। क्यों न हम सब अपने से ही ये सार्थक पहल करें।
महासमिति संभाग अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि इतने प्रकार के व्यंजन बनने लगे कि लोग चख भी नहीं पाते। बचे हुए खाने के वितरण का प्रबंध होना चाहिए, ताकि वे जरूरतमंदों के काम आ सके। मंत्री नीरज जैन प्रवक्ता ने कहा कि शादी का सीजन शुरू हो गया है, क्यों न समारोह स्थल पर बैनर अवश्य लगाएं। उतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में। महिला मंत्री गीता ने कहा कि हम बहनें नियम लें कि थाली में जूठन नहीं छोड़ेंगे। इस पर सभी सदस्याओं ने सहमति जताई। संरक्षक रामकुमार ने इस सार्थक पहल की सराहना की। मंत्री ललिता जैन ने सभी को धन्यवाद दिया। अलका, निर्मला, सुषमा, रेणु, नमिता, पारुल, रितु, शोभा, नमिता, सीमा, बीना, कौशल, मीनाक्षी, पिंकी आदि उपस्थित रहीं। संभागीय प्रतिनिधि अजय जैन प्रवक्ता ने सभी महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन में सहयोग का संकल्प कराया।