यूपी के बागपत में एक निजी स्कूल की बस गुराना और पुट्ठी गांव के बीच ब्रेक फेल होने से खेत में जा घुसी। हादसे में नौ बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गए। तत्काल दूसरी बस से उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया। बच्चों के परिजन भी पुलिस से शिकायत करने नहीं पहुंचे। हालांकि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ी करा लिया है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
नगर के दिल्ली रोड स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चे लेकर फतेहपुर पुट्ठी गांव जा रही थी। गुराना व पुट्ठी गांव के बीच बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। इस दौरान बच्चों में चीख- पुकार मच गई।
वहीं बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गए। स्कूल के संचालकों ने दूसरी बस मंगवाकर आनन- फानन में बच्चों को उनके गांव तक पहुंचाया। साथ ही खेत में घुसी बस से स्कूल के स्टिकर भी उतार लिए। सूचना पर एसएसआई बलराम सिंह और मंडी चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बस को खिंचवाकर चौकी पर खड़ा कराया।