मुजफ्फरनगर। अतिक्रमण ने शहर की सड़कों को कब्जा लिया है। आलम यह है कि प्रमुख सड़कों पर पैदल चलने की भी जगह नहीं बचती। दुकानदार सड़कों पर सामान लगा देते हैं और वाहन भी खड़े कर दिए जाते हैं। इसके चलते प्रमुख मार्गों और चौराहों पर हर समय जाम के हालात बने रहते हैं।
नगर का प्रमुख चौराहा शिव चौक ही अतिक्रमण की चपेट में है। चौक से भगत सिंह रोड तथा रुड़की रोड पर अतिक्रमण से बुरा हाल है। दुकानदार सड़कों पर सामान लगा लेते हैं। इसके आगे वाहन खड़े किए जाते हैं। इसके चलते सड़कें सिमट जाती हैं और पैदल चलने तक का भी रास्ता नहीं बचता। यही हाल एसडी मार्केट के सामने, झांसी रानी चौक के आसपास रहता है। सड़क पर मोटर साइकिलें खड़ी हो जाने से हर समय जाम के हालात बने रहते हैं। बालाजी चौक पर भी हालात बेहद खराब रहते हैं। यहां सड़क पर मोटर साइकिलें और कारें खड़ी हो जाने से अतिक्रमण रहता है। बुधवार को भी भगत सिंह रोड, रुड़की रोड और बालाजी चौक पर जाम के हालात बने रहे। उधर, चार दिन बाद स्कूल, कॉलेज खुलने से भी बुधवार को शहर में जाम की स्थिति बनी रही।
मार्केट में पार्किंग नहीं
मुजफ्फरनगर। शहर की अधिकांश मार्केट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। दुकानदारों और ग्राहकों के वाहन दुकानों के बाहर और सड़क पर बने डिवाइडरों के पास खड़े रहते हैं। ऐसे में सड़कों पर अतिक्रमण होता है तथा यातायात बाधित होने से जाम की समस्या का राहगीरों और नागरिकों का सामना करना पड़ता है।
कभी कभार ही चलता है अभियान
मुजफ्फरनगर। नगर में अतिक्रमण के खिलाफ कभी कभार ही अभियान चलता है। पालिका और प्रशासनिक अधिकारी थोड़ी दूरी तक अतिक्रमण हटवाकर खानापूर्ति कर देते हैं। इसके बाद दुकानदार फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं। नगर में लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इन्होंने कहा...
नगर में अतिक्रमण को चिह्नित कर जल्द ही अभियान चलाकर हटवाया जाएगा। दुकानदार स्वयं ही किए गए अतिक्रमण को हटा लें।
- विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ, नगर पालिका।