बिजनौर के नांगल सोती में नंगल-चंदक मार्ग पर गांव कामराजपुर के समीप ,रात करीब ढाई बजे हरिद्वार से लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नांगलसोती थानाक्षेत्र में बिजनौर निवासी एक परिवार एक वैवाहिक समारोह से हरिद्वार से वापस लौट रहा था कि यहां ग्राम कामराजपुर के नजदीक पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना में शिवाला कला थाना क्षेत्र के गांव जौनपुर निवासी सुदर्शन (50) व सचिन (24) पुत्र धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चंद्रपाल (39) व तनिष्क (22) पुत्र सुदर्शन निवासी जौनपुर और रितेश (40) निवासी चांदपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई जहां से रितेश और चंद्रपाल की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक सुदर्शन अपनी भतीजी का रिश्ता करने के लिए सोमवार को कार से हरिद्वार गये थे। लौटते समय हादसा हुआ।